रांची (RANCHI) : राज्य के विभिन्न जिलों में सेवा दे रहे झारखंड ग्रामीण पुलिस के जवानों को अभी तक मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. बताया गया कि वर्ष 2022 में सभी जिलों में ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) की बहाली के लिए प्रक्रिया शुरू हुई थी. बहाली प्रक्रिया शुरू होने पर बाद लगभग 2 वर्षों तक किसी का इसपर ध्यान नहीं रहा. दो वर्षों के बाद जुलाई 2024 में जिले में ग्रामीण पुलिस के लिए लिखित परीक्षा हुई. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों के लिए अगस्त 2024 में जिला प्रशासन की ओर से दौड़ का आयोजन किया. लिखित परीक्षा और दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को 12 सितंबर 2024 को जिला प्रशासन ने झारखंड ग्रामीण पुलिस का नियुक्ति पत्र सौंपा. स्थानीय ग्रामीण बेरोजगार युवक नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अपने परिवारजनों के लिए आर्थिक उन्नति का सपना संजोए झारखंड ग्रामीण पुलिस के रूप में योगदान दिया. पर ग्रामीण पुलिस के रूप में योगदान देने वाले इन युवकों का सपना अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. लगभग पांच माह बीत  बाद भी मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है. वर्तमान में झारखंड ग्रामीण पुलिस में योगदान देने वाले सभी जिले के विभिन्न थानों व अंचल कार्यालय के साथ-साथ यातायात व्यवस्था के नियंत्रण में भी अपना योगदान दे रहे हैं.