रांची(RANCHI): झारखंड की राजनीति में एक नई सुगबुगाहट दिख रही है. कांग्रेस के कई विधायक एक ओर जहां दिल्ली में हैं. वही झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से एक नया संकेत देखने को मिल रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के लगभग सभी टि्वटर हैंडल अकाउंट के प्रोफाइल पिक्चर बदल दिए गए हैं. और इस प्रोफाइल पिक्चर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर लगी है, और तस्वीर के नीचे लिखा है'हेमंत नहीं तो कौन'.
इस प्रोफाइल पिक्चर से अब नई-नई बातें सामने आ रही है. कोई इसे सरकार बदलने से पहले की आहट बता रहा है, तो कोई झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के बीच तालमेल नहीं बनने का इशारा दे रहा है.इसे लेकर भाजपा खेमे में भी खलबली मची हुई है.

Recent Comments
Gauri shankar
3 years agoBjp कभी नही चाहती कि राज्य का विकास हो जिस प्रकार देश को मोदी सरकार ने बर्बाद कर दिया,,महंगाई आसमान छू रही है,,बेरोजगारी चरम पर है,,देश की एकता को तोड़ दिया गया,,जब झारखंड में हेमंत सरकार अच्छा कर रही है तो बीजेपी को अच्छा नही लग रहा है इसलिए सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है सबसे गंदी पार्टी बीजेपी