रांची (RANCHI) - पूर्व जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के आकस्मिक निधन पर जेपीएससी आंदोलनकारी छात्रों ने दुःख व्यक्त कर अमिताभ चौधरी को विनम्र श्रद्धांजलि दी है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि अमिताभ चौधरी का निधन से राज्य को भारी क्षति हुई है.
रांची को अपराध मुक्त किया था
पुलिस अधिकारी रहते हुए उन्होंने रांची की जनता को अपराध के खौफ से मुक्त किया था तथा उनके प्रयास से रांची में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बना.
परीक्षाफल के 76 दिन बाद भी कट ऑफ अंक और स्कोर कार्ड जारी नहीं किया गया
उनका जेपीएससी अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल संतोष जनक नहीं रहा, इनके कार्यकाल में हुए सातवीं से दसवीं जेपीएससी पूर्णतः विवादपूर्ण रहा है, नियमावली को ताक में रखकर नियक्ति प्रक्रिया पूर्ण किया गया . परीक्षाफल के 76 दिन बाद भी कट ऑफ अंक और स्कोर कार्ड जारी नहीं किया गया. झारखंड के छात्र इस बात को कभी नहीं भूल पाएंगे. मृत्यु अटल सत्य है, आत्मा शरीर का कब त्याग कर दें कोई नहीं जानता, इसलिए सदैव मनुष्य को सभी प्रक्रार के कर्म - फलों की आसक्ति और सभी प्रकार के सम्पत्ति के स्वामित्व का त्याग करके शुद्ध मन तथा स्थिर बुद्धि से समर्पण तथा निष्ठा पूर्वक अपना कर्तव्य कर्म करना चाहिए.

Recent Comments