रांची (Ranchi): जेएसएससी ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा को रद्द कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी साझा की है और लिखा है कि जल्द ही परीक्षा की तिथि घोषित की जायेगी. जूनियर इंजीनियर की परीक्षा 3 जुलाई को  3 शहरों के  परीक्षा केंद्र में 45,000 छात्रों की परीक्षा ली गई थी. परीक्षा खत्म होते ही छात्रों का आंदोलन शुरू हो गया. कई अभ्यर्थियों के पास पुख्ता सबूत था, कि जो सवाल परीक्षा में आए थे, उसके जवाब पहले से ही व्हाट्सएप में वायरल होने लगे थे. अभ्यर्थियों ने परीक्षा देने के बाद ही रांची में मोराबादी मैदान में धरना-प्रदर्शन आरंभ कर दिया. जिसमें हजारों की संख्या में छात्र शामिल हुए थे.

अभ्यर्थियों ने जेएसएससी अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा, धनबाद जिले के मिथिलेश कुमार महतो ने FIR कराई थी. 22 जुलाई को नामकुम थाना में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी साझा की कि इस परीक्षा में धांधली के मुख्य आरोपी को उड़ीसा के क्योंझर से गिरफ्तार कर लिया गया था. मास्टरमाइंड कितने जुड़े हुए हैं. पुलिस अनुसंधान में लगी हुई है. जल्द ही खुलासा होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के महज दो दिन बाद ही नोटिफिकेशन जारी कर JSSC ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा को रद्द कर दिया. अगली परीक्षा की तिथि जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.

JSCC मुख्यालय का घेराव भी किया गया था

3 जुलाई को झारखंड में जेएसएससी जूनियर इंजीनियर की परीक्षा ली गई थी. परीक्षा के बाद कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा के पहले ही प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाया था. जिसे लेकर JSCC मुख्यालय का घेराव भी किया गया था. साथ ही सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर पूरे मामले की जांच की मांग की गई थी. इस मामले में धनबाद के रहने वाले मिथिलेश कुमार महतो ने नामकुम थाना में मामला दर्ज कराया था. जिसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में गिरिडीह जिला के रहने वाले रंजीत मंडल को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने नामकुम थाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित किया था. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र लीक कर दिए गए थे. उन्होंने बताया कि जो प्रश्न पत्र लीक किए गए थे और परीक्षा में जो प्रश्न आए थे दोनों एक जैसे थे. इसमें कई और लोगो के संलिप्ता की बात भी सामने आ रही है.

8 साल बाद आयोजित हुई थी परीक्षा

राज्य में लगभग 8 साल बाद इस परीक्षा का आयोजन हुआ था. इस परीक्षा के जरिए जूनियर इंजीनियर 1289 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसमें इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल, एग्रीकल्चर इंजीनियर शामिल थे.जेएसएससी ने पहले 289 पदों के लिये वैकेंसी निकाली थी. लेकिन जेएसएससी ने बाद में 1004 पद बढ़ा दिए थे. इसे लेकर 3 जुलाई को हुई परीक्षा में लगभग 4 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.