देवघर(DEOGHAR): आंतिम सोमवारी के दिन बाबा बैद्यनाथ धाम पर कांवरियों की लंबी कतारें देखने को मिली. कई किलोमीटर तक भक्तों का तांता लगा हुआ था. इतनी भीड़ होने के बावजूद भी भक्तों के लिए शुद्ध और सुरक्षित व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई थी. 

प्रशासन की अच्छी व्यवस्था की वजह से ही अंतिम सोमवारी के दिन कुल 297,605 कांवरियों ने बाबा का जलार्पण किया. इनमें से अर्घा जलार्पण करने वाले भक्तों की संख्या 1 लाख 99 हज़ार 753 रही. जबकि बाह्य अर्घा के द्वारा 97 हज़ार 852 कांवरियों ने जलार्पण किया. ये आंकडे जिला प्रशासन की तरफ़ से देर शाम ज़ारी किये गये.