जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का श्राद्ध कर्म 28 अगस्त को होगा. ये जानकारी रामदास सोरेन के भतीजे विक्टर सोरेन ने दी है. उन्होंने बताया कि श्राद्ध भोज 29 अगस्त को रखा गया है. इससे पहले 26 अगस्त को उनकी अस्थियों का विसर्जन रामगढ़ के रजरप्पा स्थित दामोदर नदी में किया जाएगा. उनके बड़े बेटे सोमेश सोरेन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अस्थि विसर्जन के लिए जाएंगे. सोमवार को घोड़ाबांधा स्थित आवास पर माझी बाबा और परिवार के सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री इरफान अंसारी, दीपक बिरुआ, सांसद जोबा मांझी और कई विधायक शामिल होंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, चंपई सोरेन और मधु कोड़ा के भी उपस्थित रहने की संभावना है.

बता दें कि 15 अगस्त को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था. 2 अगस्त को शिक्षा मंत्री अपने जमशेदपुर स्थित आवास के बाथ रूम में गिर गए थे. जिससे उनके सर में गंभीर चोट आई थी. जमशेदपुर के अस्पताल में भर्ती गया था लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया. डॉक्टरों की ओर से बताया गया था कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. दिमाग काम करना बंद कर चुका था लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों में मूवमेंट थी. आखिर कार 15 अगस्त की रात 10.30 बजे उन्होंने आखरी सांस ली.