रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी से लेकर ग्रामीण इलाकों में हत्या और गोलीबारी से पूरा राज्य दहल रहा है. अपराधी खुलेआम गोली चला रहे हैं. जेल से आदेश आता है और फिर खुलेआम जुर्म की दास्तान लिख दी जाती है. पिछले 48 घंटे में कई हत्या हुई. राजधानी में तो डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया. इसके बाद खुलेआम एक दर्जन गोली चलाई गई. फिर चतरा में coal mines के DGM की गोली मार कर हत्या कर दी गई. राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर DGP ने दावा किया कि मामला कंट्रोल में है. इधर, सत्ता पक्ष के विधायक ने इन आपराधिक घटनाओं को लेकर बेतुका बयान दे दिया है.
आपराधिक घटनाओं पर मंत्रियों के बेतुके बयान
आपराधिक घटनाओं पर दिए गए राजद के विधायक संजय सिंह यादव का बयान यह बताने को काफी है कि सरकार में रहते हुए इन्हें सिर्फ सत्ता सुख से मतलब है. राज्य की जनता को लेकर वह कितना संवेदनशील है यह तो साफ-साफ दिख रहा है. दरअसल, राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विधायक ने बयान दिया है की अब इतनी आबादी है तो इतना तो होता रहेगा.
वहीं, इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से राज्य में चौपट हुई विधि व्यवस्था को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भी घूमा फिरा कर बयान दे दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘क्रीमनल कोई बोल के थोड़ी आता है. इसमें सरकार क्या कर सकती है. हम ही कहीं जा रहे हैं और कोई मार दे तो क्या करेंगे. हमारी पुलिस अलर्ट है सभी पर कार्रवाई कर रही है.’
वहीं, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से जब पूछा गया की राज्य में अपराध कैसे इतना अनियंत्रित हो गया की एक पूर्व विधायक पर हथियार तान दिया गया. इस पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कुछ बोलना ही मुनासिब नहीं समझा. सीधे कह दिया की इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है और मंत्री बच कर निकल गए.
ये बातें थी सिर्फ सियासत की. लेकिन राज्य के पुलिस महानिदेशक भी कुछ कम नहीं है. पुलिस महानिदेशक का दावा है की झारखंड में अपराधियों पर लगाम लगाया गया है. जितनी भी घटना हो रही है उसका तुरंत समाधान किया जा रहा है. अपराधियों की गिरफ़्तारी 24 घंटे के अंदर हो रही है.
खैर ये तो सिर्फ दावें हैं लेकिन इन दावों की सच्चाई हर कोई जानता है. अब हाल ही में हुए कुछ चर्चित वारदात को ही ले लीजिए. सबसे पहले राजधानी रांची के नगड़ी में डबल मर्डर को अंजाम दिया गया. इसके बाद रांची के बरियातू में कोयला कारोबारी पर एक दर्जन गोली चलाई गई. गनीमत रही की दो गोली उन्हें लगी. फिलहाल, अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा पूर्व विधायक सीता सोरेन को मारने की कोशिश की गई. फिर केरेडारी थाना क्षेत्र में COAL MINES के DGM की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इसके अलावा दर्जनों हत्या और लूट के ऐसे मामले हैं जो पिछले 48 घंटे में सामने आ चुके हैं.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
Recent Comments