बोकारो(BOKARO): जिले के जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बांधडीह दक्षिणी मध्य विद्यालय भवन के ऊपर बिजली गिरा, जिसमें लगभग 20 बच्चे झुलस गए. चपेट में आए बच्चों को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल लाया गया.  बच्चों का इलाज किया जा रहा है. उसी दौरान दांतु स्थित सोनपुरा मिडिल स्कूल से भी 4 बच्चों को अस्पताल लाया गया, जिनका इलाज चल रहा है.

घटना में गंभीर रूप से झुलसे एक बच्चे को बेहतर इलाज के लिए बोकारो अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों जगहों पर एक ही साथ बिजली गिरी. आपको बता दें कि दोनों स्कूल में तड़ित चालक यंत्र नहीं था. बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे उसी दौरान यह बड़ी घटना घटी है. मौके पर  बोकारो डीडीसी कृतिश्री और जरीडीह बीडियो द्वारा अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली जा रही है. अस्पताल के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी हुई है.

रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो