दुमका (DUMKA) : झारखंड में लॉटरी का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. विभिन्न शहरों में आए दिन प्रशासनिक अधिकारियों की जांच में इस बात का खुलासा भी होता है. इसके बाद लॉटरी के अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. खासकर झारखंड की उप राजधानी दुमका की बात करें तो जिले के कोने-कोने में हर गली मोहल्ले में यह अवैध कारोबार करने वाले लोग मिल जाएंगे. यहां चौक चौराहों पर लॉटरी के टिकट की दुकान सजती है. किस्मत बनाने के चक्कर में आए दिन लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवाते हैं.
सीएम भी इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का दे चुके हैं आदेश
कुछ महीने पूर्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दुमका के एक व्यक्ति द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को टैग करते हुए इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का अनुरोध किया गया था. इसके बाद सीएम के स्तर से जिला प्रशासन को इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का आदेश दिया गया. सीएम के आदेश के बाद जिला प्रशासन हरकत में आई. प्रशासनिक सक्रियता के कारण बुधवार को 2 करोड रुपए मूल्य से ज्यादा का अवैध लॉटरी जब्त किया गया.
ऑटो से ले जाया जा रहा था 11 कार्टन लॉटरी
जानकारी के अनुसार सदर अंचलाधिकारी अमर कुमार को सूचना मिली थी की ऑटो पर कार्टन में पैक कर लॉटरी ले जाया जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से 11 कार्टन लोड ऑटो को धधकिया के पास रोका गया. जांच में लॉटरी पाए जाने पर लॉटरी सहित ऑटो को जब्त करते हुए मुफस्सिल थाना लाया गया.
1 महीने के अंदर प्रशासन की है यह दूसरी बड़ी कार्रवाई
1 महीने के अंदर प्रशासन की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इसके पूर्व दुमका के बस स्टैंड से कई कार्टन लॉटरी जब्त किया गया था. उस वक्त भी बस से कार्टून उतार कर बस स्टैंड में रखा गया था. गुप्त सूचना पर प्रशासनिक पदाधिकारी ने यह कार्यवाही की थी. इस बाबत नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी लेकिन उसके बाद क्या हुआ यह किसी को पता नहीं.
लॉटरी के इस अवैध कारोबार में शामिल है अंतरप्रांतीय गिरोह!
सूत्रों की मानें तो लॉटरी के इस अवैध कारोबार का जाल अंतर प्रांतीय है. बिहार से कार्टन में पैक कर लॉटरी बस द्वारा दुमका पहुंचाया जाता है. पिछली बार जब प्रशासन ने बस स्टैंड में लॉटरी से भरे कॉटन को जब्त किया तो इस कार्य में संलिप्त लोगों ने अपना तरीका बदल दिया.
तरीका बदल कर किया जाता है अवैध कारोबार
इसका खुलासा इस बार की कार्रवाई में हुई. इस बार लॉटरी से भरे 11 कार्टन को बस स्टैंड में न उतार कर विजयपुर के पास उतरा गया. जहां ऑटो में लोड कर रनेश्वर प्रखंड पहुंचने की योजना थी.
रानीश्वर के अनुपम मुखर्जी और दुमका के दीनू का नाम आया सामने
ऑटो चालक ने बताया कि उसे अनुपम मुखर्जी नामक व्यक्ति ने फोन कर बस से कार्टन रिसीव कर रानेश्वर पहुंचाने को कहा था. उसे पता नहीं था कि इसमें क्या है? इस कार्य के बदले उसे ₹2000 ऑटो का किराया मिलता. वहीं सदर अंचल अधिकारी अमर कुमार ने कहा की प्रारंभिक जांच में अनुपम मुखर्जी के साथ-साथ दुमका के किसी दीनू नामक व्यक्ति की संलिप्तता सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
जिले में नया गैंग जमाना चाहता है पांव, लेकिन जब्त हो जा रही है लॉटरी
सूत्रों की मानें तो दुमका जिला में लॉटरी के अवैध कारोबार में एक गिरोह वर्षों से सक्रिय है. वहीं अब इस कारोबार में नया गैंग सक्रिय हुआ है. बताया जा रहा है कि नए गैंग का संचालक हजारीबाग का रहने वाला है. पिछली बार भी जो लॉटरी पकड़ाया था उसके बारे में भी कहा जा रहा है कि वह नए गैंग के द्वारा भेजा गया था. इस बार भी नए गैंग की संदीप्तता की बात बताई जा रही है. अब जबकि लगातार जिला प्रशासन की दबिश लॉटरी के अवैध कारोबार पर हो रही है तो यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या पहले से अंगद की भांति पांव जमा कर बैठे गैंग के ऊपर भी कुछ कार्यवाही होती है या फिर परिणाम वही ढाक के तीन पात साबित होता हैं. क्योंकि जिला के गली मोहल्ले में यह कारोबार बेरोकटोक जारी रहने से पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े होते हैं.
रिपोर्ट-पंचम झा
Recent Comments