टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नवनिर्वाचित मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) अपने शपथ के दिन से ही चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी शपथ इंलिश (English) में ली थी. शिल्पी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी चर्चा में थी. लेकिन फिलहाल शिल्पी अपनी जमीनी लगाव को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, उन्होंने अपने विधानसभा भ्रमण के दौरान खेतों में मडुआ रोपनी का काम किया. इस दौरान वहां पर कई ग्रामीण युवतियां भी रोपनी कर रही थीं.

MLA ने शेयर की फोटो

मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर कर लिखा कि ‘हमारी खेती-बारी, खेती से जुड़ी आजीविका, कृषि से जुड़ी है. संर्घष ही हम ग्रामीणों गांवों में रहनेवालों की पहचान है. जल, जंगल, जमीन ही हमारी शान है. मड़ुआ रोपने में हमें अपनी परंपरा का आभाष हुआ. ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा है, जो झारखंडियों के मुंह में हमेशा रहती है. गांव छोड़ब नहीं, जंगल छोड़ब नहीं,. माय-माटी छोड़ब नहीं, लड़ाय छोड़ब नहीं. इस सरलता के चलते लोग शिल्पी की खुब तारीफ कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि वो जमीन से जुड़ी नेता हैं.