साहिबगंज (SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में एनसीडी क्लिनिक का उद्घाटन स्थानीय विधायक एमटी राजा उर्फ मोहम्मद ताजुद्दीन ने फीता काटकर किया. मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू भी मौजूद रहें. उद्घाटन के बाद विधायक एमटी राजा ने कहा कि झारखंड सरकार क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा बहाल करने को लेकर काफी गंभीर है. सरकार की सकारात्मक सोच से अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा बहाल की जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा.
अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू ने कहा कि एनसीडी क्लिनिक के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच की जाएगी. क्षेत्र के लोगों को इस जांच के लिए राज्य के बड़े शहरों में जाना पड़ता था, अब यह जांच राजमहल में ही उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में इमरजेंसी से संबंधित सभी दवाइयां एवं सामग्री उपलब्ध है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments