रांची(RANCHI): 23 जुलाई की अहले सुबह भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने सारंडा के सबसे सुरक्षित शहर मेघाहातुबुरु के मीना बाजार बस स्टैंड को पोस्टर और बैनरों से पाट दिया है. बस स्टैंड में बैनर पोस्टर के बगल तीन बोरियों में भरा कुछ अज्ञात सामान भी रखा है, जिसके अंदर क्या है, इसका पता नहीं चल पा रहा है. जो बैनर व पोस्टर बस स्टैंड में लगाये थे. उसमें 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली स्मृति सप्ताह पूरे जोश-खरोश के साथ मनाने, नक्सली नेता चारू मजूमदार व कन्हाई चटर्जी को शत शत नमन, तमाम शहीदों के अरमानों को पूरा करने, शहीदों के बलिदान को ऊंचा उठाने, क्रांतिकारी संघर्षशील एरिया में भारतीय सेना को उतारने का विरोध, ब्राह्मणीय हिन्दुत्व फासीवादी फासिस्ट भाजपा की केन्द्र सरकार को उखाड़ फेकने आदि बातें हिन्दी में लिखी हुई हैं.
मेघाहातुबुरु का मीना बाजार बस स्टैंड शेड वर्षों से नक्सलियों का एक प्रकार से नोटिस बोर्ड हो गया है. यह बस स्टैंड सारंडा जंगल से बिल्कुल सटा होने की वजह से नक्सली जंगल रास्ते पैदल आकर रात में पोस्टर-बैनर लगाकर आसानी से चलते बनते हैं. घटना की खबर पाकर पुलिस सारे बैनर-पोस्टर को अहले सुबह हीं उठाकर ले गई.

Recent Comments