गोड्डा(GODDA): जिला मुख्यालय के एक मोहल्ले में रहने वाले शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका को इश्क लड़ाना मंहगा पड़ गया है. शुक्रवार की देर शाम दो बच्चों के पिता, प्रेमी संतोष को मोहल्लेवासियों ने बच्चा चोरी के इल्जाम में जमकर पिटाई कर दी. पिटाई इतनी बेरहमी से की गयी कि संतोष चलने फिरने की स्थिति में नहीं है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, एक महीने पहले एक ही मोहल्ले में रहने वाले दो बच्चों के पिता संतोष ने उसके ही मोहल्ले की दो बच्चों की मां को लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने दबाव बनाया और दोनों नगर थाना वापस आएं. जिसके बाद पुलिस के सामने दोनों ने कहा कि वो साथ रहना चाहते हैं, तब जाकर पुलिस ने उन्हें जाने दिया.
अलग कमरा लेकर रह रहे थे दोनों प्रेमी
थाना से वापस जाने के बाद दोनों प्रेमी एक भाड़े का कमरा लेकर अपने ही गांव में रह रहें थे. दरअसल, दोनों के परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बुलाया था. थाना में दोनों ने साथ रहने की बात कही और दोनों के बालिक होने की वजह से पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया.

बच्चा चोर कहकर हुई पिटाई
दोनों प्रेमी-प्रेमिका गांव में ही एक कमरा लेकर रहने लगे और प्रेमी संतोष अपना कपड़ा का दुकान भी आने जाने लगा. वहीं, शुक्रवार की शाम जब संतोष दुकान पर था तब मोहल्ले के कुछ युवक उसके दुकान में आए और उससे कहने लगे कि तुम स्कूल के बच्चें को अगवा करते हो और जमकर पिटाई शुरू कर दी. फिलहाल संतोष का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
मोहल्ले की महिलाओं ने दिया बच्चा अगवा करने का आवेदन
प्रेमी संतोष का बयान पुलिस ने सदर अस्पताल में ही कलमबंद किया. वहीं, गांव की महिलाएं थाना पहुंची और बच्चा चोरी करने का आवेदन थाना में दिया. नगर थाना प्रभारी मुकेश पाण्डेय ने बताया कि दोनों ही आवेदन प्राप्त हुए हैं. दोनों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रेमिका द्वारा भी देर रात एक आवेदन दिया गया है, जिसमे उसने कहा है कि मेरे पूर्व ससुरालवालों ने प्रेमी को दुकान से उठाकर पिटाई की है .
रिपोर्ट: अजित सिंह, गोड्डा

Recent Comments