चाईबासा (CHAIBASA) : कोलहान विश्वविद्यालय के सभागार में पश्चिमी सिंहभूम जिला के शासी न्यास समिति की बैठक सोमवार को राज्य परिवहन सह भूः राजस्व मंत्री दीपक बिरूवा की अध्यक्षता में शुरू हुई. बैठक में जिला के विकास संबधित नये योजनाओं का चयन एवं पूरानी योजनाओं की प्रगति कार्य को लेकर चर्चा की गई. वहीं शासी न्यास समिति के सदस्यों एवं विधायकों से सुझाव भी मांगी गई.
बैठक में सिंहभूम सांसद जोबा माझी, सदर विधायक चाईबासा सह भूः राजस्व मंत्री दीपक बिरूवा, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, मझगांव विधायक निरल पूरती, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव व मनोहरपुर विधायक जगत माझी तथा उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उपविकास आयुक्त संदीप मीणा, ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र पासवान, ग्रामीण विकास विभाग,ग्रामीण कार्य मामले के कार्यपालक अभियंता राधेश्याम माझी, एनआरईपी के प्रभारी कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार,लधु सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता फणी भूषण महतो, जगन्नाथपुर अनुमंडलाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव आदी कई विभाग के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए. बैठक के पूर्व कोलहान विश्व विद्यालय के छात्राओं द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, जिसमें मांदर के थाप पर जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु थिरके.
संतोष वर्मा
Recent Comments