पलामू(PALAMU): पाटन के अजित कुमार की मां गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, जिनका इलाज जमशेदपुर में चल रहा है. घर में आय का कोई साधन नहीं होने के कारण् इलाज में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जब उन्होंने आज अपनी समस्या  डीसी आंजनेयुलू दोड्डे से साझा की, तो उन्हें तत्काल ही 20 हज़ार का चेक सौंपा गया. रेड क्रॉस के माध्यम से उन्हें यह मदद डीसी ने कराई है. बात शुक्रवार को समाहरणालय में लगे जनता दरबार की है.

DC ने कई जगह से आए लोगों की समस्याओं को सुना और उनके हल की दिशा में प्रयास किया. जिसमें मुख्य रूप से वृद्धा व विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, जमीन संबंधी, अनुकंपा एवं मुआवजा राशि संबंधी जुड़े आवेदन आये, जिसे उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया. 15 दिनों के भीतर भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने को कहा. उन्होंने फरियाद लेकर पहुंचे लोगों को भरोसा भी दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.

इसी तरह एक स्वर्णिमा नामक युवती ने उपायुक्त को बताया कि उच्च शिक्षा के लिए उसे लंदन जाना है. जिसके लिये उन्होंने एसबीआई में लोन अप्लाई किया है, लेकिन अभी तक लोन स्वीकृत नहीं किया गया. इस पर उपायुक्त ने एसबीआई के चीफ मैनेजर को ऑन स्पॉट बुलाकर पूरे मामले की जानकरी ली बताया गया कि पूरी डाक्यूमेंट्स नहीं जमा किये जाने के कारण लोन स्वीकृत नहीं किया गया है. इस पर डीसी ने आवेदनकर्ता को सम्पूर्ण डाक्यूमेंट्स बैंक में जमा करने की बात कही. इसी तरह आज कुल 30 से अधिक मामले आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित करते हुए तेज़ गति से निष्पादन करने पर बल दिया.

रिपोर्ट:जफ़र हुसैन, पलामू