रांची(RANCHI): लाखों रुपए नकद के साथ पश्चिम बंगाल में पकड़े गए कांग्रेस के तीन विधायकों की गूंज सोमवार को झारखंड विधानसभा में भी गूंजेगी. क्योंकि कल देर शाम से अबतक इस राजनीतिक भूचाल ने देश की राजधानी तक प्रभाव डाला है. झारखंड विस का मॉनसून सत्र 29 जुलाई से शुरू हुआ, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण उसे स्थगित कर दिया गया था। शनिवार और रविवार को अवकाश रहा. अब सोमवार को सत्र फिर से शुरू होगा.

सदन काफी हंगामेदार होने के आसार हैं. जिस तरह की झारखंड की राजनीति में उठापटक चल रही है. कांग्रेस ने भाजपा पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है. इस मामले में अपने ही पार्टी के तीन विधायक पर केस भी दर्ज कराया है. कांग्रेस काफी आक्रामक दिख रही है. राज्य भर में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है.

कांग्रेस और झामुमो विधायक भाजपा पर बरसते दिख सकते हैं. वहीं इन सब मामलों में भाजपा अपना बचाव कर रही है. और पैसों का आरोप उन तीनों विधायकों पर ही लगा रही है. लेकिन जिस तरह से पैसे बरामद होने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने तीनों विधायक को पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित किया है.

कहा जा रहा है कि क्रास वोटिंग में जिन दस कांग्रेसी विधायकों की बात कही जा रही थी, कहीं उसमें उक्त तीनों विधायकों के भी तो नाम शामिल नहीं हैं। विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों पर भी सभी की नजर रहेगी.  बता दें  कि विधायक इरफान अंसारी ,राजेश कच्छप और नमन विक्सल को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने तीनों विधायकों को 10 दिन की सीआईडी रिमांड पर दे दिया है.