रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है.इसके पूर्व गुरुवार को यूपीए गठबंधन की बैठक कर विधानसभा सत्र पर चर्चा की गई.वहीं इस बैठक के बाद कांग्रेस में फूट की बात भी खारिज हो गई है.तमाम कांग्रेसी विधायक के अलावा झामुमो के विधायक शामिल हुए.बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ,मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सहित सभी विधायक और मंत्री शामिल हुए.
बैठक के बाद गठबंधन की सरकार पूरी तरह सुरक्षित है.यह बात विधयकों ने कही है.बीच बीच में कांग्रेस के विधायक के नाराजगी की बात सामने आरही थी.लेकिन गुरुवार को राजकीय अतिथिशाला में हुई बैठक के बाद सभी बातों को प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने खारिज कर दिया है.उन्होंने रांची आगमन के दौरान एयरपोर्ट पर भी कहा था कि सरकार पूरी तरह सुरक्षित है.
विधानसभा मॉनसून सत्र काफी हंगामेदार होने की संभावना है.विपक्ष की ओर से कई मुद्दों को लेकर सदन में सरकार को घेरने की कोशिश की जायेगी. इसे देखते हुए यूपीए गठबंधन के विधायक और नेताओं ने रणनीति बना लिया है.

Recent Comments