रांची(RANCHI) - भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या एक दिन कार्यक्रम को लेकर रांची आ रहे हैं. वे बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा के सांसद भी हैं. पहली बार तेजस्वी सूर्या झारखंड आ रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश इकाई ने कई बार उन्हें रांची आने का न्योता भेजा था. लेकिन इस बार भी कुछ घंटों के लिए रांची आ रहे हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव पर एक संगोष्ठी का आयोजन हो रहा है. धुर्वा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. 14 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की कड़ी में इस संगोष्ठी का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में कोई राजनीतिक बातें नहीं होंगी बल्कि स्वतंत्रता आंदोलन,शहीद और भारत के विषय में चर्चा होगी. इस कार्यक्रम में बुद्धिजीवी वर्ग भी शामिल होंगे. युवा बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेंगे. तेजस्वी सूर्या भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय और समाधि स्थल भी जाएंगे.