रांची(RANCHI): हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग हमेशा से उठती रही है. एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष व विधायक कमलेश सिंह ने फिर आवाज़ बुलंद की है. शनिवार को उन्होंने रांची में कहा कि हुसैनाबाद जिला की पूरी अहर्ता पूरी करता है. बावजूद अब तक सरकार ने इसे जिला बनाने के बारे में नहीं सोचा. जिला बनाने की मांग उनकी पार्टी शुरू से करती आ रही है. वह रांची प्रेस क्लब में मीडिया से मुखातिब थे. जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान में पलामू जिला में 21 प्रखंड है. हुसैनाबाद से मुख्यालय मेदिनीनगर की दूरी 80 किलोमीटर, जबकि हैदरनगर 88 किमी है.
झारखंड के कई जिले अकाल की चपेट में
उन्होंने बिजली की व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. कहा कि गांव में अंधेरा है, किसान मायूस है. लेकिन बिजली नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग सिर्फ ग्रामीणों पर 50 हजार फाइन लगाने जानता है . व्यवस्था ठीक करना नहीं. झारखंड के कई जिले अकाल की चपेट में है. किसानों को भूखे मरने की स्थिति है.सरकार को इसपर भी ध्यान देने की जरूरत है.
झारखंड में एक एक BDO 4 साल से जमे हुए हैं
ब्लॉक में BDO -CO तानाशाही के जैसा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ब्लॉक अनुमंडल में बैठे अधिकारी लूट मचा के रखे हुए हैं. एक एक BDO 4 साल से जमे हुए हैं. लेकिन विभागीय मंत्री कान में तेल डाल कर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई होनी चहिए.
एक ट्रैक्टर बालू 15 हजार में मिल रहा है
बालू की समस्या झारखंड में बड़ी बन गयी है. उन्होंने कहा कि बालू उठाव नहीं होने से निर्माण कार्य बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि एक ट्रैक्टर बालू 15 हजार में मिल रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना का काम बालू के वजह से बंद पड़ा है . उन्होंने कहा कि बालू उठाव की समस्या को लेकर उन्होंने कई बार विधानसभा में सवाल उठाया है.लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं है.
ईडी डाटा खंगाला रही है
खनन विभाग के मुताबिक कुछ जगहों पर खनन करने की इजाजत दी है. लेकिन वह खनन कहा हो रहा है किसी को नहीं पता है. इस मामले में ईडी डाटा खंगाला रही है. और अवैध खनन के मामलों को उजागर कर रही है.
द्रौपदी मुर्मू को 15 वें राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी
एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह ने द्रौपदी मुर्मू को 15 वें राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि झारखंड की राज्यपाल रहते हुए द्रौपदी मुर्मू का कार्यकाल सबसे बेहतर रहा. उन्होंने सभी झारखंड के बारे में हमेशा सोच रखती थी. इन्हीं सब बातों को लेकर उन्होंने अपना मत उनको दिया है.
मुख्यमंत्री गंभीर नहीं दिख रहे है
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के आगमन के दौरान ही जिला बनाने की मांग उठाई थी. इस मांग को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने सीएम से बात किया.लेकिन मुख्यमंत्री गंभीर नहीं दिख रहे है.
सूर्या ने कहा- सरकार से हमारी एक ही मांग
युवा नेता सूर्या सिंह ने कहा कि सरकार से हमारी एक ही मांग है हुसैनाबाद को जिला बनाया जाए. लेकिन हेमन्त सरकार ने हमारी मांग पर अबतक विचार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के रवैये से हमलोगों में निराशा है. जनता के सवाल का हम जवाब नहीं दे पा रहे हैं. सरकार ने हमारी मांग पर विचार नहीं किया तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
पलामू टाइगर रिज़र्व से पर्यटन के साथ साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
उन्होंने कहा कि जिला के साथ साथ पलामू टाइगर रिज़र्व को बचाने की भी जरूरत है. हम फिर से जंगल तो लगा नहीं सकते लेकिन बचा जरूर सकते है. झारखंड के लिए पलामू टाइगर रिज़र्व से पर्यटन के साथ साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
गरीब ग्रामीण इलाकों में भी शहरों के बरारबर होल्डिंग टैक्स दे रही है
एनसीपी नेता बिनु सिंह ने भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नए नए ग्रामीण इलाकों को नगर पंचायत में शामिल किया गया है. गरीब ग्रामीण इलाकों में भी शहरों के बरारबर होल्डिंग टैक्स दे रही है. सरकार को इसपर विचार करने की जरूरत है.
एनसीपी 2024 के चुनाव में लग गयी
महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमारी ने कहा कि एनसीपी 2024 के चुनाव में लग गयी है. एनसीपी संगठन के मजबूती के साथ साथ जन से जुड़े मुद्दों को उठाने का काम कर रही है.

Recent Comments