रांची (RANCHI) : सनातन धर्म में महाकुंभ स्नान का बड़ा महत्व रहा है.इस बार का प्रयागराज महाकुंभ 144 साल बाद लगा है.50 करोड़ से अधिक सनातन धर्मी इस पावन धरती पर जाकर स्नान कर चुके हैं.इतना बड़ा समागम विश्व का एक रिकॉर्ड है.उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ अभी चल ही रहा है. 13 जनवरी से इसका आगाज हुआ हर वर्ग के हिंदू धर्मावलंबी यहां स्नान करने आ रहे हैं. इधर कांग्रेस के नेता के मुंह से एक नई थ्योरी आई है. महाकुंभ स्नान उनके लिए नहीं है. आपको हम बताने जा रहे हैं झारखंड कांग्रेस के ये नेता अपने अजीबोगरीब बयान के लिए चर्चा में आ गए हैं.
कांग्रेस नेता के अनुसार किन के लिए महाकुंभ स्नान नहीं है
चलिए हम बात मुद्दे की करते हैं. कांग्रेस के इस नेता के बयान से आपको थोड़ा आश्चर्य हो सकता है. लेकिन उन्हें कुछ बयान पर कुछ भी गलत नहीं लगता. वह साफ तौर पर सीने पर हाथ रखकर कहते हैं कि वह इसलिए स्नान करने प्रयागराज नहीं गए हैं क्योंकि उन्हें बेटी है. अब आप समझिए कि बेटी है तो महाकुंभ स्नान करना जरूरी नहीं है. यह एक नई थ्योरी प्रतिपादित की गई है. झारखंड कांग्रेस के इस नेता का नाम है राकेश सिन्हा. अक्सर मीडिया में छाए रहते हैं.
उनका ताजा यह बयान है कि उनके पास बेटी है इसलिए उन्हें महाकुंभ स्नान करने की जरूरत नहीं है. उनके कहने का अर्थ है जिनके पास बेटा है बेटी नहीं है तो वह पुण्य कमाने के लिए महाकुंभ स्नान कर सकते हैं. लेकिन बेटी वाले को इसकी जरूरत नहीं है.बे टी का कन्यादान किसी भी महाकुंभ स्नान से ज्यादा पुण्य कार्य है. राकेश सिन्हा झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता हैं. सभी लोग इन्हें जानते हैं. उनके इस बयान के बाद लोग चर्चा करने लगे हैं कि यह किस तरह का बयान है.
Recent Comments