TNP DESK- कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की 48 घंटे की रिमांड आज पूरी होगी. इसके बाद अमन को होटवार जेल भेजा जाएगा. सुरक्षा को लेकर पतरातू थाना में ही गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव का गुरुवार की रात मेडिकल जांच हुई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू के डॉ नितिन तुलस्यान ने अमन श्रीवास्तव को प्रमाण पत्र दिया.कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव से रामगढ़ जिला पुलिस, एटीएस, सीआईडी और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त है कि बिना इजाजत के कोई भी थाना में एंट्री नहीं ले सकता है.
बुधवार को पुलिस ने अमन को रिमांड पर लिया था
रामगढ़ पुलिस में कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को बुधवार को रिमांड पर लिया था. पिछले दिनों श्रीवास्तव गिरोह के नाम पर कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है. पुलिस की ओर से लंबी पूछताछ करने के साथ-साथ इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की जानकारी मिली है.
Recent Comments