रांची: झारखंड में आज से चंपई सरकार चलेगी. राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम और राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के दौरान झामुमो, कांग्रेस और राजद के कई नेता मौजूद रहे.
चंपई सरकार को फ्लोर टेस्ट के लिए 10 दिन का मिला समय
नई सरकार को 10 दिन के अंदर फ्लोर टेस्ट का सामना करना होगा. राजभवन में शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रगान शुरू हुआ. उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की गई. सबसे पहले 68 साल के चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए बुलाया गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री की पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उसके बाद राज्यपाल ने नए मुख्यमंत्री को बधाई दी है. चंपई सोरेन ने सबसे पहले 1991 में सरायकेला से उपचुनाव जीता था. वे सात बार के विधायक हैं. हेमंत कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री बनाए गए थे. शपथ ग्रहण से पहले आज सुबह सीएम चंपई सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का आशीर्वाद लिया और नई सरकार के गठन के बारे में चर्चा की.
हेमंत की गिरफ्तारी के कई घंटे बाद सरकार गठन का मिला न्योता
बता दें कि झारखंड में नया मुख्यमंत्री बनाने की कोशिशें कई घंटे बाद परवान चढ़ी हैं. इससे पहले चंपई और गठबंधन के नेताओं ने दावा किया था कि वे बुधवार रात 9 बजे राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. लेकिन गवर्नर शपथ ग्रहण के लिए समय नहीं दे रहे हैं.
ईडी ने हेमंत सोरेन को किया अरेस्ट
झारखंड में नए सीएम की कवायद तब शुरू हुई, जब कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. हेमंत ने पहले राजभवन जाकर सीएम पद से इस्तीफा दिया, उसके बाद ईडी के गिरफ्तार करने वाले मैमो पर साइन किए. हेमंत के ईडी कस्टडी में जाने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और गठबंधन में शामिल दलों ने चंपई सोरेन को विधायक दल के नेता के रूप में चुना था. इस बीच, हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट में झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर
Recent Comments