टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रांची की पोक्सो एक्ट कोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में एक युवक को 20 साल की सजा सुनायी है. युवक पर अपनी नाबालिग साली से दुष्कर्म किया था. इसी के तहत पोक्सो एक्ट के तहत विशेष कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. इस फैसले के बाद अब जीजाजी को जीवनभर जेल में रहना होगा.
दरअसल यह मामला 28 जून 2019 का है. युवक का नाम अनिल एक्का है.
आरोपी युवक स्कूल में एडमिशन कराने की बात कह साली को घर से बाहर लेकर गया था. सुनसान जगह पाकर शराब के नशे में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इसकी जानकारी नाबालिग ने अपनी बुआ को दी. इसके बाद जून 2019 को बुआ की मदद से रांची जिले के चान्हो थाने में जीजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई. इसी के तहत रांची की पॉक्सो विशेष अदालत ने जीजा को 11 फरवरी को दोषी ठहराया था. इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए जीजा को 20 साल की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष यानी पीड़िता की तरफ से ठोस साक्ष्य भी पेश किए गए थे. इस फैसले के बाद अब जीजा जी जेल में ही जीवन बिताएंगे.
Recent Comments