पाकुड़(PAKUR):लगातार बाहरी राज्यों व अन्य थानों की पुलिस द्वारा हिरणपुर बाजार की कई ज्वेलरी दुकानों पर छापेमारी के बाद हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने सख्त कदम उठाया. उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी ज्वेलरी दुकानदारों और पेट्रोल पंप मालिकों को विशेष बैठक के लिए तलब किया और साफ चेतावनी दी.बैठक में थाना प्रभारी ने दो टूक कहा हर दुकान और पेट्रोल पंप में 24 घंटे चालू रहने वाला सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है.
किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
बंधक के रूप में ली गई किसी भी ज्वेलरी का पूरा दस्तावेज और प्रमाण सुरक्षित रखना होगा नियमों की अनदेखी या शिकायत मिलने पर बिना किसी रियायत के कानूनी कार्रवाई होगी.रंजन कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि यह कदम आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है.उन्होंने दुकानदारों को चेताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
रिपोर्ट-नंदकिशोर मंडल
Recent Comments