पलामू(PALAMU): पलामू जिला में नेशनल हाईवे के कंस्ट्रक्शन साइट पर शुक्रवार की सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग हुई.  बताया जा रहा है सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द में नेशनल हाईवे फोरलेन का काम चल रहा है. इसी बीच बाइक पर सवार होकर कुछ अपराधी कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एक मजदूर को गोली लग गई. वहीं फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इसके बाद आनन फानन में घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

बताया जा रहा है कि घायल मजदूर सतबरवा के इलाके का रहने वाला है. उसकी पहचान विक्रम के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जा सके. साथ ही फायरिंग किसने और क्यों करवाई इसका भी पता लगाया जा रहा है