पलामू ( PALAMU) - एंटी करप्शन ब्यूरो की पलामू इकाई ने जिले के मनातू प्रखंड के मंझौली पंचायत के पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह को 5 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पंचायत सचिव प्रधानमंत्री आवास योजना में दूसरी किस्त की राशि भुगतान के एवज में 5 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था. रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद पलामू एसीबी की टीम पंचायत सचिव को लेकर मेदिनीनगर कार्यालय लौट रही है. यहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद और मेडिकल जांच के पश्चात पंचायत सचिव को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. इसकी पुष्टि एसीबी के डीएसपी अशोक कुमार गिरी ने की है.
पलामू एसीबी डीएसपी अशोक कुमार गिरि ने जानकारी दी कि ब्रह्म देव माली के द्वारा मंझौली पंचायत के पंचायत सचिव मिथिलेश सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त के भुगतान के एवज में 5 हजार रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के सत्यापन के पश्चात मामले को सही पाया गया. इस सिलसिले में उनके नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और मंगलवार की दोपहर मनातू प्रखंड क्षेत्र से मंझौली पंचायत सचिवालय से पंचायत सचिव मिथिलेश सिंह को 5 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया.
रिपोर्ट - जफर हुसैन, पलामू

Recent Comments