रांची(RANCHI): कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को रिम्स ( RIMS) में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से ही ईडी उससे लगातार पूछताछ कर रही है. पंकज मिश्रा 1 अगस्त तक ईडी की रिमांड में रहेंगे. उनका रिम्स न्यू ट्रामा सेंटर में जांच किया जा रहा है.
ED को अब तक क्या-क्या मिला
दरअसल, ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्ज चौकी समंत 19 जगहों पर तलाशी की थी. इस दौरान ईडी ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज और 5.34 करोड़ नकद जब्त किये. अवैध खनन मामले में ईडी को अब तक पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों से 11.88 करोड़ रुपये मिले हैं, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया था. इसके अलावा अवैध रूप से संचालित पांच स्टोन क्रशर, पांच अवैध बंदूक और कारतूस भी जब्त किया था.

Recent Comments