झुमरी-तिलैया(JHUMRI TILAIYA): धनबाद रेल मंडल ने 15 अगस्त को लेकर सभी रेलवे स्टेशनों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. इस दौरान यात्रियों की जांच में विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया गया है. साथ ही धनबाद, कोडरमा और पहाड़पुर से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में विशेष चेकिंग कराने का आदेश दिया गया.
हैंड मेटल डिटेक्टर से होगी जांच
वहीं, ट्रेन के सामान्य श्रेणी, स्लीपर, एसी कोच और शौचलय की हैंड मेटल डिटेक्टर से जांच करने का आदेश दिया गया. इसके अलावा 12 से 15 अगस्त तक कोई भी पार्सल दिल्ली के लिए बुक नहीं किए जाएंगे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग पर रोक लगाई गई है. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. साथ ही आरपीएफ की एक टीम गठित की गई है जो नियमित रूप से पार्सल की जांच करेगी. इसमें डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जाएगी.
रिपोर्ट: अमित कुमार, झुमरी तिलैया

Recent Comments