दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के हंसडीहा थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग थाना गेट पर एकत्रित होकर आंदोलन कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि रंगदारी मांगने और महिला के साथ छेड़खानी के जिस आरोपी युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था वह युवक कैसे पुलिस गिरफ्त से भाग गया. आक्रोशित लोगों को समझाने में पुलिस के पसीने छूट रहे है. आलम यह है कि हंसडीहा चौक जाम होने से सभी चारों रास्ते पर आवागमन बाधित हो गया है.

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर डटे हैं आक्रोशित लोग

जानकारी के अनुरूप हंसडीहा स्थित चर्च जा रहे बाइक सवार दंपति के साथ पगवारा गांव के युवक मिथलेश दास द्वारा ₹200 रंगदारी मांगने व महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप है. आरोपी युवक को सुबह पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया था. लेकिन कुछ समय बाद ही युवक पुलिस गिरफ्त से भाग गया और बेफिक्र होकर घूम रहा था. लोगों को जब जानकारी मिली तो लोग आक्रोशित हो गए और सैकड़ों की संख्या में लोग लाठी डंडे से लैस होकर थाना का घेराव कर दिया. थाना गेट को बंद कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है. हंसडीहा चौक को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया, जिससे वाहनों की कतार लग गई.

पुलिस द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन लोग युवक की गिरफ्तारी की मांग पर डटे हुए हैं. पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का समय मांगा गया है. पुलिस आरोपी के पिता को थाना बुलाकर बेटा के बारे में पूछ ताछ कर रही है. आक्रोशित लोग आंदोलनरत हैं. आरोपी युवक का आपराधिक इतिहास रहा है. पहले भी वह जेल जा चुका है. हाल ही में जेल से निकला है.

रिपोर्ट-पंचम झा