रांची (TNP Desk) : झारखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम पल-पल बदल रहा है. जिसके कारण लोग बीमार हो रहे हैं. वहीं अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है. सरकारी और निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज दवा लेने पहुंच रहे हैं. बताया जाता है कि इन दिनों अस्पतालों में मरीजों की संख्या करीब 20 प्रतिशत बढ़ गई है. ज्यादातर मरीज सर्दी, खांसी, बुखार आदि के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार बदलते मौसम में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. ऐसे में स्वास्थ्य गड़बड़ा जाता है. तापमान के उतार-चढ़ाव का भी स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. डॉक्टरों ने सभी को बदलते मौसम में दिनचर्या संग खानपान में विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी है.
आज फिर से बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, झारखंड के कई जिलों में आज फिर से बारिश का अलर्ट है. राज्य के दक्षिणी भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. जिन जगहों में बारिश की संभावना जताई गई है उनमें गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसांवा और पूर्वी सिंहभूम का इलाका शामिल है.
26 और 27 फरवरी को बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज और कल यानि 25 फरवरी को किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन बारिश की संभावना जताई है. 24 फरवरी को दक्षिणी भाग में 25 फरवरी को पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य भागों में बारिश के आसार हैं. जबकि 26 और 27 फरवरी को येलो अलर्ट जारी किया है. करीब-करीब पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इस दौरान गर्जन, वज्रपात व ओलावृष्टि के साथ तेज हवा भी चल सकती है. अगले दो दिन न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं है. 26 फरवरी को राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भाग में बारिश के आसार हैं. 27 को भी राज्य के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं, लेकिन इन दोनों दिनों में मेघ गर्जन की संभावना है जिसे देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.
Recent Comments