रांची (RANCHI): झारखंड में जेएसएससी जूनियर इंजीनियर की परीक्षा 3 जुलाई को ली गई थी. परीक्षा के बाद कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा के पहले ही प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाया था. जिसे लेकर JSSC मुख्यालय का घेराव भी किया गया था. साथ ही सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर पूरे मामले की जांच की मांग की गई थी. इस मामले में धनबाद के रहने वाले मिथिलेश कुमार महतो ने नामकुम थाना में मामला दर्ज कराया था. जिसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में गिरिडीह जिला के रहने वाले रंजीत मंडल को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में नामकुम थाना में आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र लीक कर दिए गए थे. उन्होंने बताया कि जो प्रश्न पत्र लीक किए गए थे और परीक्षा में जो प्रश्न आए थे दोनों एक जैसे थे. इसमें कई और लोगो के संलिप्ता की बात भी सामने आ रही है.
8 साल बाद आयोजित हुई थी परीक्षा
राज्य में लगभग 8 साल बाद इस परीक्षा का आयोजन हुआ था. इस परीक्षा के जरिए जूनियर इंजीनियर 1289 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसमें इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल, एग्रीकल्चर इंजीनियर शामिल हैं. जेएसएससी ने पहले 250 पदों के लिये वैकेंसी निकाली थी. लेकिन जेएसएससी ने बाद में 1004 पद बढ़ा दिए थे.इसको लेकर 3 जुलाई को हुई परीक्षा में लगभग 4 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.

Recent Comments