पलामू (PALAMU) : हैदरनगर थाना अंतर्गत भूमि संबंधी विवादों के निपटारे के लिए थाना दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अंचलाधिकारी  हैदरनगर व राजस्व कर्मचारी मोहम्मदगंज की उपस्थिति में विभिन्न भूमि विवादों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए.

थाना दिवस के दौरान संबंधित पक्षों को कानूनी प्रक्रिया की जानकारी दी गई और आपसी सहमति से मामलों के निपटारे की पहल की गई. अंचलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन सभी भूमि विवादों को निष्पक्ष और त्वरित रूप से सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है.

इस अवसर पर थाना प्रभारी, राजस्व विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मी भी उपस्थित रहे. थाना दिवस का उद्देश्य नागरिकों को त्वरित न्याय प्रदान करना और प्रशासन एवं जनता के बीच समन्वय स्थापित करना है.