टीएनपी डेस्क (TNP DESK)रांची से बरकाकाना होकर चल रही रांची-नई दिल्ली राजधानी ट्रेन को बंद कर दिया गया है. ये बीस साल से इस रूट में चल रही थी , अब इसके रूट भी बदलाव किया गया है. राजधानी ट्रेन अब रांची से सप्ताह में दो दिन लोहरदगा होकर दिल्ली जा रही है. अब लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर राजधानी ट्रेन के दो मिनट के स्टॉपेज के लिए रांची रेल डिवीजन ने रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया है. वहीं राजधानी ट्रेन के स्टॉपेज के लिए स्टेशन को भी बढिया से बनाया जा रहा है. इसे लेकर एक फुट ओवरब्रिज भी बनाया गया है. क्योंकि एक प्लेटफॉर्म होने की वजह से राजधानी ट्रेन के स्टॉपेज और ट्रेन ऑपरेशन में समस्या आ रही थी. अब यह समस्या दूर हो गई है.
लोहरदगा इलाके के यात्रियों के लिए खुशखबरी
इसी हफ्ते प्लेटफॉर्म और फुट ओवरब्रिज को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. इस रूट के शुरू होने से लोहरदगा, लातेहार, गुमला, सिमडेगा सहित आसपास के जिलों के लोगों को राजधानी ट्रेन पकड़ने के लिए अब रांची आने की जरूरत नहीं होगी
कई मुसाफिरों को लगा झटका
रेलवे ने राजधानी ट्रेन देकर लोहरदगा क्षेत्र के यात्रियों को खुशखबरी तो दी है. लेकिन इससे बरकाकाना, रामगढ़ औऱ हजारीबाग के यात्रियों को तगड़ा झटका लगा है. पहले यात्री दिल्ली जाने के लिए राजधानी ट्रेन बरकाकाना में आकर पकड़ते थे. इतना ही नहीं रामगढ़ में सेना का बड़ा कैंप मौजूद है. जहां हमेशा सेना के जवानों का मूवमेंट होता रहता है . उन्हें राजधानी ट्रेन पकड़ने के लिए बरकाकाना नजदीक पड़ता था, लेकिन अब उनके लिए भी परेशानी बढ़ गई है.
Recent Comments