देवघर(DEVGHAR): 14 जुलाई से शुरु राजकीय श्रावणी मेला 2022 के पहले 6 दिनों में 5 लाख 85 हजार 942 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया. इनमें से 4 लाख 39 हजार 76 श्रद्धालु गर्भगृह वाले अर्घा से, 1 लाख 38 हजार 308 बाहरी अर्घा से जबकि 8558 श्रद्धालु ने शीघ्र दर्शनम से बाबा का जलाभिषेक किया. वर्ष 2019 की तुलना में इस अवधि में इस बार श्रद्धालुओं में वृद्धि हुई. अभी तक विभिन्न श्रोतों से बाबा मंदिर को लगभग 32 लाख 26 हज़ार 500 रुपये की आमदनी हुई है. इस बात की जानकारी श्रावणी मेले के पहले प्रेस कांफ्रेस में जिला के उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने दी है.

अगली सोमवारी को और भी बेहतर सुविधा रहेगी 

पहली सोमवारी को उमड़ी भीड़ को देखते हुए आने वाली सोमवारी को बेहतर सुविधा और पुख्ता सुरक्षा उपलब्ध रहेगी, जो पहली सोमवारी की तुलना में अत्यधिक भीड़ भी नियंत्रित कर सकेगी. उपायुक्त ने बताया कि कांवरिया सरकार द्वारा बने टेंट सिटी,कांवरिया पथ पर मिल रही सुविधा का भरपूर लाभ ले रहे हैं. वहीं पहली सोमवारी को पुलिस के समक्ष आई कुछ कमी को दूर करते हुए दूसरी सोमवारी को और बेहतर व्यवस्था रहने की बात एसपी सुभाष चंद्र जाट ने भी कही है.

रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा (देवघर)