रांची(RANCHI ): - राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में पढ़ने वाले छात्रों को हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया गया है. 20 तारीख यानी आज शाम तक हॉस्टल खाली कर देना है. बताया गया है कि यह निर्णय छात्र कल्याण के डीन द्वारा आपातकालीन बैठक के बाद लिया गया.

क्यों खाली कराया जा रहा है हॉस्टल

 जानकारी के अनुसार रिम्स में एमबीबीएस और बीडीएस की की सारी कक्षाएं निलंबित कर दी गई हैं. 2019 से 2022 बैच की सारी कक्षाएं फिलहाल नहीं होंगी. हॉस्टल को खाली करने के लिए कहा गया है. इसकी वजह यह बताई गई है कि एमबीबीएस और बीडीएस के छात्रों के बीच तनाव चल रहा है.कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है.छात्रों के बीच मारपीट हो सकती है. इसलिए रिम्स प्रबंधन ने ऐसा निर्णय लिया है.

ऐसा देखा गया है कि पिछले कुछ दिनों से हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर विवाद हो जाता है.स्थिति विस्फोटक हो जाती है. मारपीट करने की नौबत आ जाती है. ऐसा ही माहौल अभी फिलहाल रिम्स के हॉस्टल में है.

रिम्स प्रबंधन ने क्या कुछ दिया है आदेश

रिम्स प्रबंधन की ओर से हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों को निर्देश दिया है कि जब रिम्स के द्वारा कक्षा फिर से बहाल होने की सूचना दी जाएगी, तभी वे आएंगे. जब आएंगे तो अपने अभिभावक के साथ आएंगे और हंगामा नहीं करने शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ाई करने का शपथ पत्र भरेंगे. रिम्स के हॉस्टल में रहने वाले छात्र पिछले कुछ दिनों से निदेशक के आवास के समक्ष हंगामा भी करते रहे हैं.