रांची (RANCHI): कोरोना संक्रमण का दौर धीमा जरूर हुआ है. इन दिनों झारखंड में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़नी शुरू हो गई है. झारखंड में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 12 सौ के करीब हो चुकी है. जिसमें राजधानी रांची में 400 से अधिक सक्रिय संक्रमित हैं. ताजा ममला रांची के सदर अस्पताल की नर्स जो सदर अस्पताल में ही एंटीजेन टेस्टिंग के बाद संक्रमित पाई गईं हैं.
सदर अस्पताल में ही ड्यूटी के दौरान बुखार और सर्दी से परेशान थी.OPD डाक्टर ने दवाइयां लिखी हैं, जिसके बाद यह नर्स होम आइसोलेशन में रहेंगी. बता दें कि नर्स ने कोरोना की वैक्सीन नहीं ली है. टीबी से ग्रसित होने के कारण वह एक भी डोज नहीं ले पाई हैं. उक्त जानकारी सदर अस्पताल में ही उन्होने इलाज के दौरान "THE NEWS POST"से साझा की है.
अस्पताल में जागरूकता की भारी कमी है.ओपीडी में इलाज कराने आए सभी मरीज बिना मास्क के पहुंचे हैं.डाक्टर भी बिना मास्क के इलाज करते दिखे.

Recent Comments