रांची(RANCHI) : रांची लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ आज नामांकन दाखिल करने वाले हैं. जिसकी तैयारी उन्होंने पूरी कर ली है. नामांकन करने से पहले बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया. सांसद ने पूजा करने की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. आपको बता दें कि संजय सेठ रांची लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले 2019 में चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंचे थे. इस बार उनका सामना कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय से होगा.
सांसद संजय सेठ ने फेसबुक पर पूजा की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि रांची की सेवा का सौभाग्य ईश्वर की कृपा के बिना असंभव था. आपके प्यार और आशीर्वाद ने पिछले 5 वर्षों में इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए निरंतर ऊर्जा प्रदान की है. आज ईश्वर की कृपा से मुझे पुनः नामांकन करने का अवसर मिला है. निश्चित ही हम सब मिलकर विकसित भारत का संकल्प पूरा करेंगे. उन्होंने अपनी पोस्ट में हैशटैग भी लगाया है और लिखा कि इस बार 400 पार.
Recent Comments