जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती गुरुद्वारा के पीछे एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. महिला की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक महिला की पहचान मनीषा कौर के रूप में हुई है, महिला के घर में ही उसका शव मिला है. वही वारदात के बाद पति सागर फरार है.

पुलिस को शक है कि पति ने हत्या की है

पुलिस अनुमान लगा रही है कि पति ने ही महिला की हत्या की है और फरार हो गया है.वही घटना की सूचना पर पूरे इलाके के लोग वहां जमा हो गए है. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी. मौक़े पर पुलिस पहुँच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

 9 साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक 9 साल पहले मनीषा की शादी सागर के साथ हुई थी.पुलिस और लोगों को शक है कि महिला के पति ने ही उसकी हत्या की है. इसी वज़ह से वह फरार है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की करवाई में जुट गई है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा