रांची(RANCHI):  बेंगलुरु से गिरफ्तार हुई महिला आतंकी शमा परवीन से झारखंड एटीएस भी पूछताछ करेगी. खास तौर से इस पूछताछ में शमा के झारखंड मॉड्यूल की जानकारियां खंगाली जाएंगी पूर्व में गिरफ्तार संदिग्ध शबनम और डॉ इस्तियाक से लिंक है या नहीं इसपर तहकीकात की जाएगी. 

सोशल मीडिया साइट्स के जरिए लड़कों को देश विरोधी गतिविधियों के लिए रेडिकलाइज करने के मामले में शमा परवीन को गुजरात ATS ने  गिरफ्तार किया  है. अलकायदा इंडियन मॉड्यूल की महिला आतंकी शमा परवीन को गुजरात ATS ने कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. शमा पाकिस्तान से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिये सीधे संपर्क में थी और चार से पांच ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल पर काम कर रही थी. शमा परवीन भारत में AQIS (Al-Qaeda in the Indian subcontinent)  से जुड़ी थी.

गुजरात एटीएस  से पूछताछ और जांच में ये बात सामने आई है कि शमा परवीन के कॉन्टैक्ट में 69 लोग थे इसे लेकर बकायदा शमा के सोशल मीडिया के 69 सोशल मीडिया आईडी भी मिली है जिसका सत्यापन किया जा रहा है.वहीं  शमा से संबंधित जानकारी झारखंड एटीएस से भी साझा की गई है. अन्य सेंट्रल एजेंसियों के साथ गुजरात एटीएस ने भी झारखंड एटीएस से संपर्क साधा है. मामले को लेकर झारखंड एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि शमा से पूछताछ को लेकर पत्राचार किया गया है और उसका जवाब आता है तो टीम को गुजरात भेजा जाएगा ताकि झारखंड में शमा का अगर कोई मॉड्यूल है तो उसे लेकर सत्यापन और कार्रवाई की जा सके.  उन्होंने बताया कि एटीएस की टेक्निकल टीम लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखती है. वही जिलों से प्राप्त जानकारियों के आधार पर भी इस तरह की आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के साथ कार्रवाई भी की जाती है.

बता दें कि शमा का नेटिव प्लेस झारखंड का कोडरमा जिले का है. लेकिन कई वर्षों से हैदराबाद में रह रही थी. वही पिछले 04 वर्षों से वो बेंगलुरु में रह  रही थी. इसी दरम्यान वो आतंकी गतिविधि में संलिप्त हुई है. शमा के पास से 69 सोशल मीडिया हैंडलर्स की आईडी मिली है जिस लेकर जांच की जा रही है. उम्मीद है आनेवाले दिनों में और भी नए खुलासे और गिरफ्तारी होंगी.