रांची(RANCHI) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के विधायक अनंत प्रताप देव् की अचानक तबियत बिगड़ गई.जिसके बाद रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है.फ़िलहाल उनकी स्थिति सामान्य है.डॉक्टरों की देख रेख में है.बताया गया कि अचानक उनके सीने में दर्द हुआ.जिसके बाद डॉक्टरों से सलाह लिया.डॉक्टर के सलाह के बाद वह मेडिका अस्पताल पहुंचे जहाँ उन्हें भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि ब्लड प्रेसर और सुगर बढ़ा हुआ है.लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा दवा के जरिए कंट्रोल कर लिया गया है.सम्भवना है कि रविवार तक अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.डॉक्टर की देख रेख में फ़िलहाल वह है.सभी रिपोर्ट अब सामान्य है.
भवनाथपुर के लोकप्रिय विधायक मा. श्री अनंत प्रताप देव जी का रांची स्थित मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
— Mithilesh Kumar Thakur 🇮🇳 (@MithileshJMM) August 2, 2025
आज मेडिका अस्पताल पहुंचकर श्री अनंत प्रताप देव जी से मिलकर उनका कुशलक्षेम लिया।
मां गढ़देवी की कृपा से उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, जो हम सबके लिए सुखद बात है। हम… pic.twitter.com/CAtt2r2C6Y
वहीं विधायक के बीमार होने की सूचना पर पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने अपने एक्स पर यह जानकारी दी है.उन्होंने लिखा है कि तबियत ख़राब होने के बाद उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया है.साथ ही उन्होंने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
Recent Comments