TNP DESK- झारखंड के पुरोधा पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत फिर खराब होने की सूचना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे.  उनके साथ उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन भी दिल्ली गई  है.   शिबू सोरेन उम्र जनित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 19 जून से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती है.  सीएम हेमंत सोरेन पिछले कई दिनों से दिल्ली में गुरु जी की देखरेख में थे.  झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल होने के लिए वह 30 जुलाई के शाम रांची आए थे.  जानकारी के अनुसार 24 जून से वह दिल्ली में ही थे.  इस कालखंड में  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर दोहरी जिम्मेवारी है. 

राजधर्म का भी निर्वाह तो पुत्र धर्म का पालन भी 

 राजधर्म का भी निर्वाह करना है तो पुत्र धर्म का भी पालन करना है. दोनों धर्म का वह बखूबी निर्वहन  कर रहे है.  झारखंड के राजकाज पर भी नजर बनाए हुए है.   शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर झारखंड में भी चिंता का माहौल है.  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के लिए दल  से ऊपर उठकर विपक्षी दल के नेता भी शिबू सोरेन का हाल जानने गंगाराम अस्पताल पहुंच रहे है.  राज्य के कई जगहों पर  उनके  शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए अनुष्ठान किए जा रहे है.  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक अस्पताल पहुंचकर गुरु जी  के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है.  इस नाजुक दौर  में भी हेमंत सोरेन झारखंड के प्रशासनिक कार्यों को सुचारू गति देने का  हर संभव प्रयास कर रहे है. 

दिल्ली में रहते हुए प्रशासनिक कार्यो पर है उनकी नजर 

 दिल्ली में रहते हुए सोशल मीडिया एक्स  या वर्चुअल बातचीत से अधिकारियों को निर्देश दे रहे है.  वह प्रशासनिक कार्यों के निपटारे के लिए अन्य अधिकारियों को अधिकृत कर रहे है.  मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे है.  पक्ष की बात कौन कहे, विपक्ष के नेता भी हेमंत सोरेन के इस दोहरी जिम्मेवारी के निर्वहन के तरीके की तारीफ कर रहे है.  ऐसे तो यह भी कहा जा रहा है कि हेमंत सोरेन पार्ट- 2 में अधिक सकारात्मक और धैर्य वान  दिख रहे है.  2024 में जिस तरह विपरीत परिस्थितिया  उनके सामने आई और उन परिस्थितियों का उन्होंने जिस धैर्य के साथ सामना किया, इससे उनका कद और बढ़ गया है.  फिलहाल वह दोहरी जिम्मेवारी निभाकर अपने कद को और ऊंचा कर लिया है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो