रांची(RANCHI): जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने वर्तमान सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने झारखंड कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने जल्दबाजी में तीनों विधायक को निष्कासित किया है. उन्हें तीनों विधायकों को बोलने का मौका दिया जाना चाहिए था. लेकिन कांग्रेस डर रही क्योंकि अगर उन्हें बोलने का मौका दिया जाएगा तो कई और विधायकों के नाम सामने आ जायेंगे.

हेमंत सोरेन भी ले अपने करीबियों पर एक्शन

वहीं, हमारे संवाददाता ने जब पंकज मिश्रा और अभिषेक पिंटु से संबंधित सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सीएम को जल्द ही उन पर कोई बड़ा एक्शन लेना चाहिए. उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए. अगर सीएम ऐसा नहीं करते हैं तो माना जायेगा कि सीएम की भी कोई भूमिका रही होगी और जनता के मन में गलत संदेश जायेगा.

वहीं, उन्होंने कहा कि राजनीति और भ्रष्टाचार के मामले में झारखंड बहुत समय से ही बदनाम रहा है. देश में झारखंड की राजनीति को काफी गलत तरीके से देखा जाता है. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द ही मंत्रीमंडल में बदलाव करना चाहिए.