रांची(RANCHI): जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय का एक ट्वीट काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. राय ने ट्वीट में दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) सीएम हेमंत के सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को समन करना चाहती है. क्योंकि पंकज मिश्रा और पिंटू के बीच बातचीत का विवरण ईडी को मिल चुका है. विधायक सरयू ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का बिना नाम लिए कहा कि पिंटु जी को साहेबगंज में पत्थर खदान का लीज़ तो डबल इंजन सरकार में ही मिला था और उसी सरकार ने विभूति कुमार को साहेबगंज का ज़िला खान पदाधिकारी बनाया था. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे कड़ियां जुड़ रही हैं.

दरअसल, सरयू राय ने 25 जुलाई को भी एक ट्वीट किया था, उन्होंने उसमें लिखा था कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने ईडी को क्या बताया यह तो ईडी ही जानेगा. मगर, मीडिया में चल रही खबरों से साहिबगंज की सब जनता परिचित है. उन्होंने आगे लिखा कि ईडी चाईबासा के जिला खनन पदाधिकारी से हुई पूछताछ का खुलासा करे. यह मामला 2015-21 के बीच का है और इसमें कई सौ करोड़ का भंडाफोड़ होगा.

खैर, आपको बता दें कि पंकज मिश्रा अभी ईडी की गिरफ्त में हैं और उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं, ईडी की टीम साहिबगंज में भी है जो लगातार कई जगहों का दौरा कर रही हैं. मंगलवार को ईडी की टीम पंकज मिश्रा को ईडी का विषेश कोर्ट में पेश करेगी.