टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जम्मू में शहीद हुए हजारीबाग के जवान करमजीत का पार्थिव शरीर हजारीबाग लाया गया. इस दौरान लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा. तिरंगे में लिपटे बेटे का शव देख मां फफक कर बोली- हर जनम तू मेरे ही कोख से जनम लेना, मौके पर मौजूद लोग खुद को रोक नहीं पाए, नम आंखों से शहीद की अंतिम यात्रा की विदाई दी. मौजूद लोगों ने कहा कि हमें गर्व है और गम भी, करमजीत हमारे बीच था और हमेशा रहेगा. इस दौरान कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी की मंगेतर भी श्रद्धांजलि देने पहुंची. बताते चलें कि दोनों की 5 अप्रैल को शादी होनेवाली थी. डीसी और एसपी ने दी श्रद्धांजलि दी. करमजीत सिंह बक्शी की थोड़ी देर में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
तिरंगे में लिपटे बेटे का शव देख मां बोली- हर जनम तू मेरे ही कोख से जनम लेना
जम्मू में शहीद हुए हजारीबाग के जवान करमजीत का पार्थिव शरीर हजारीबाग लाया गया. इस दौरान लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा. तिरंगे में लिपटे बेटे का शव देख मां फफक कर बोली- हर जनम तू मेरे ही कोख से जनम लेना, मौके पर मौजूद लोग खुद को रोक नहीं पाए, नम आंखों से शहीद की अंतिम यात्रा की विदाई दी.

Recent Comments