रांची(RANCHI): जूनियर इंजीनियर प्रश्न-पत्र लीक मामले में शामिल आरोपी को पुलिस ने ओड़िसा के क्योंझर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान गिरिडीह निवासी रंजीत मंडल, पिता- प्रकाश मंडल के रूप में हुई है. आरोपी ने अपराध की संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है.

सरकार तत्काल परीक्षा करे रद्द

आंदोलनकारी छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि झारखंड में नौकरी बेची जाती है, ये बात सामने आ गई हैं. कई छात्र और संगठन 3 जुलाई से लगातार आंदोलन कर रहे थे, काफी दबाव के बाद ये मामला सामने आया है. हमलोग लगातार बोल रहे थे कि प्रश्नपत्र लीक मामला में झारखंड का बहुत बड़ा माफिया है, जिसमें बिहार, ओड़ीसा, दिल्ली के माफिया के साथ-साथ जेएसएससी अधिकारी भी शामिल हैं. माफियाओं ने एक-एक अभ्यर्थी को पास कराने के लिए 15 से 20 लाख रुपए की मांग की थी. प्रश्नपत्र लीक कांड में जेएसएससी अधिकारी के शामिल हुए बिना इतना बड़ा अपराधिक काम को अंजाम देना संभव नहीं है.

छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि रंजीत मंडल माफिया गैंग की सबसे छोटी मछली है. असली मास्टरमाइंड को पकड़ना अभी बाकी है, जनता को भरोसा है कि रांची-नामकुम पुलिस बहुत जल्द उसका भी खुलासा कर देगी. झारखंड के छात्र को कानून-व्यवस्था पर विश्वास है कि असली नकाबपोश को जनता के सामने जल्द पेश किया जाएगा.

ये भी देखें:

बार नहीं चलाती बल्कि पढ़ाई करती है मेरी बेटी - स्मृति ईरानी

साथ ही देवेंद्र नाथ महतो ने यह भी कहा कि जूनियर इंजीनियर प्रश्नपत्र लीक मामला से सबक लेते हुए जेएसएससी-जेई परीक्षा रद्द किया जाए. लीक में शामिल सभी अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.  वहीं, आने वाले जेएसएससी सीजीएल समेत सभी सरकारी विभाग में खाली पड़े लगभग 3 लाख 50 हजार 721 पदों पर ऑनलाइन परीक्षा हो नहीं तो झारखंड के उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

रिपोर्ट: रंजना कुमारी, रांची