गुमला (GUMLA) : गुमला जिले के करौंदी मेला मैदान में छोटानागपुरी तेली उत्थान समाज द्वारा वार्षिक तेली महजतारा, होली मिलन समारोह सह सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया. कार्यक्रम में गरीब परिवार के 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया.
धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज की एक ही उपाधि होनी चाहिए. अलग-अलग उपाधि होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाती है. आज हमारे साहू समाज की संख्या पूरे झारखंड के साथ-साथ पूरे देश में काफी अधिक है. बड़ी संख्या के साथ-साथ हमारे समाज में एक अलग भावना है जो दिन-रात समाज की सेवा करने की इच्छा शक्ति है. इच्छा शक्ति सिर्फ समाज के लिए ही नहीं बल्कि दूसरे समाज की सेवा करने की भी होती है. सेवा करने की क्षमता अगर किसी में है तो वह तेली समाज में है. उन्होंने आरक्षण पर जोर दिया और इसकी मांग उठाई.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी सभा को संबोधित किया और जतरा के रजत जयंती पर बधाई दी और कहा कि गुमला जिले में तेली समाज की जीवनशैली को देखकर उन्हें लगा कि गुमला जिले, सिमडेगा, खूंटी में सभी तेली जाति के लोग बहुत गरीब हैं. समाज को इस बात की चिंता करनी चाहिए कि उनकी गरीबी कैसे दूर हो, क्योंकि समाज में ही शक्ति है. इस युग में वही आगे बढ़ सकता है जिसके पास शक्ति है, इसलिए समाज में शक्ति के लिए संगठन की शक्ति की बहुत जरूरत है. गुमला जिला शुरू से ही पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर और फिर जिला तक एक सुव्यवस्थित संगठन रहा है. हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि हमारे छोटानागपुरी तेली समाज को और कैसे सशक्त बनाया जा सके, ताकि समाज का विकास हो सके. उन्होंने तेली समाज के उत्थान पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें उनका अधिकार मिलना चाहिए.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह
Recent Comments