रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बाद अब मंत्री आलमगीर आलम की मुश्किलें बढ़ सकती है.ईडी ने बढाड़वा बाजार हाट के बंदोबस्ती के टेंडर मामले में गड़बड़ी हुई थी. इसमें ईडी के अधिकारियों ने ठेकेदार को सम्मान जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था.जिसके बाद ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम समेत 11 पर केस दर्ज किया है.
बुधवार को पंकज मिश्रा के पेशी के साथ ईडी ने केस दर्ज किया है.ईडी की कार्रवाई झारखंड में लगातार जारी है.मनरेगा घोटाले से शुरू हुई जांच का दायरा अब बढ़ता जा रहा है.ईडी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.गिरफ्तारी के बाद ईडी ने छह दिनों की रिमांड पर पंकज मिश्रा को लेकर पूछताछ कर रही है.
पंकज मिश्रा से पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आसकते है.ईडी ने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा के साहबगंज समेत 18 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी.जिसमें ईडी को अहम दस्तावेज हाथ लगे थे.

Recent Comments