TNP DESK- गढ़वा-पलामू जिले के बॉर्डर पर एक महिला और पुरुष के शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने लड़की की पहचान कृति कुमारी के रूप में की हैं जो अपने मायके पांकी थाना क्षेत्र के सगालिम गांव की है. जबकि लड़के की पहचान चैनपुर थाना के सेमर टाँड़ के सुमित कुमार के रूप में की गई है. दोनों के परिजनों ने बताया कि लड़का और लड़की आपस में रिश्तेदार है. मृतक महिला दो बच्चों की माँ है.

घटना के बाद लड़की ने खुद रात में फोन करके अपने परिजनों को बताया कि सुमित ने उसे चाकू मार दिया है और खुद गोली मार ली. घटना की जानकारी मिलते ही जबतक परिजन उनको खोज पाते तब तक दोनों की मौत हो गई थी. परिजन इसे प्रेम प्रसंग मान रहे हैं. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और एक चाकू बरामद किया है.

इस मामले मे एसडीपीओ ने बताया की जंगली ढाबा के पास एक महिला और एक पुरुष का शव मिला है. हमलोग जाँच कर रहे है. प्रथम दृष्टिया यह प्रेम प्रसंग का मामला लगता है. पहले लड़की को चाकू मारी गई है फिर लडके ने खुद को गोली मारी है. आगे जाँच के बाद इसका खुलासा होगा.

रिपोर्ट: धर्मेद्र कुमार