रांची (RANCHI) : हेमंत सरकार अपना 2.0 का पहला पूर्ण बजट पेश कर रही है. इस बजट में क्या खास होगा यह सभी लोग को के मन में सवाल है, लेकिन कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने साफ तौर पर इशारा किया है कि झारखंड की मंईयां को बजट में सौगात मिलने वाली है. इसके अलावा युवाओं के हक का बजट होगा.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मंईयां सम्मान में थोड़ी देरी के वजह से राशि लटक रही है, लेकिन बजट में ऐसा प्रावधान है जिसके तहत आने वाले दिनों में इस योजना की राशि में कोई रुकावट नहीं होगी, मंईयां के लिए विशेष बजट में जगह दी गई है. इसके अलावा कृषि के क्षेत्र में भी विशेष फोकस किया गया है, जिससे हमारा झारखंड मजबूत हो सके. किसान खुशहाल हो सके. साथ ही कहा कि युवाओं के भी हक का बजट होगा.
Recent Comments