TNP DESK- रेगिस्तान की खूबसूरत रेत पर ऊंट की सवारी का मज़ा लेना एक कपल को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल ऊंट की सवारी कर रहा था, तभी अचानक ऊंट बेकाबू हो गया ,.कुछ ही सेकंड में जो मस्ती का पल था, वो दहशत में बदल गया.

कपल रेत के टीलों पर ऊंट की सवारी कर रहा था, तभी अचानक ऊंट ने झटका मार दिया और दोनों नीचे गिर पड़े. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर कपल की मदद की. गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन वहां मौजूद लोग इस घटना को देखकर सहम गए.

वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि ऊंट किसी आवाज़ या हरकत से डर गया था, जिसके बाद उसने अचानक दौड़ लगानी शुरू कर दी. स्थानीय गाइडों ने बताया कि अक्सर पर्यटक ऊंट की सवारी के दौरान सेल्फी या वीडियो बनाने में मशगूल रहते हैं, जिससे उनका ध्यान भटक जाता है और हादसे की आशंका बढ़ जाती है.

इस वीडियो  को एक्स पर @JaikyYadav16 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- राजस्थान के पुष्कर मेले में एक कपल ऊंट पर बैठा वैसे ही उन्हें ऊंट ने नीचे गिरा दिया. मोहतरमा तो बहुत देर तक उठ भी नहीं पाईं, ऊंट से नीचे गिरना मतलब 1 मंजिला मकान की छत से गिरना है.  जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक ने लिखा “ऊंट की सवारी लग्जरी नहीं, जुआ है”, तो किसी ने कहा “पुष्कर जाने वालों को अब हेलमेट पहनना पड़ेगा.”